बेगुसराय, फरवरी 9 -- बखरी, निज संवाददाता। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की चल रही हड़ताल की वजह से लाभुकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए एसडीओ ने सभी डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। इस संबंध में एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि ऑनलाइन वितरण पोर्टल को देखने पर पाया गया है कि जन वितरण जैसे जनपयोगी काम में विगत कुछ दिनों से राशन कार्डधारी के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। राशन कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं करना लापरवाही एवं मनमानी को दर्शाता है जो कि बिहार लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 का उल्लंघन है। उन्होंने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, राशन कार्डधारियों के बीच...