प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि बिजली कर्मियों की हड़ताल का कोई नोटिस नहीं दिया गया है। पावर कारपोरेशन प्रबंधन हड़ताल थोपना चाहता है। वह माहौल खराब करना चाहता है। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान लगातार बिजलीकर्मियों को निर्देश दिया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ न होने पाए। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, मदन यादव ,राकेश वर्मा ,आशीष सिंह, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, अखिलेश शर्मा जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर अमित राय, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश सविता न...