गंगापार, जुलाई 7 -- तहसील कोरांव में रविवार को एसडीएम के ट्रांसफर के बाद सोमवार को जैसे ही अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हुई वैसे ही उपजिलाधिकारी न्यायिक की कोर्ट के अलावा अन्य कोर्ट भी चलने लगीं जिसके बाद अधिवक्ताओं के साथ फरियादियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। पिछले 27 दिन से अधिवक्ताओं ने एसडीएम आकांक्षा सिंह के ट्रांसफर को लेकर तहसील में हड़ताल कर रखी थी, जैसे ही उनका ट्रांसफर जिलाधिकारी द्वारा रविवार को कर दिया गया वैसे ही सोमवार को अधिवक्ताओं ने अपनी हड़ताल पर विराम लगा दिया और एसडीएम न्यायिक अशोक चौधरी के अलावा नायब बड़ोखर रणविजय सिंह तथा नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति की कोर्ट पहले की तरह सुचारू रूप से चली, जिसके बाद अधिवक्ताओं के साथ फरियादियों के चेहरे पर खुशी झलकती नजर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...