बरेली, नवम्बर 10 -- तीन दिन तक कूड़े के ढेरों में कराहते शहर को आखिर राहत मिल गई। सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म करने के लिए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने खुद कमान संभाली और सफाई व्यवस्था पटरी पर लौट आई। राज्यमंत्री उमेश कठेरिया ने भी हस्तक्षेप कर कर्मचारियों को समझाकर हड़ताल खत्म कराई। कार्रवाई के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने काम पर वापसी की। हड़ताल खत्म होते ही डलावघरों से कूड़ा उठना शुरू हुआ और सड़कों-गलियों में सफाई होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को हुए विवाद के बाद शनिवार और रविवार को कर्मचारियों ने शहर के किसी भी जोन से कूड़ा नहीं उठाया और सफाई का काम भी बंद रखा। इससे शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों में कूड़ा जमा हो गया। कई जगह तो कूड़ा प्वाइंटों पर सड़कों तक आ फैला है। रविवार को भी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थी...