कोडरमा, जुलाई 6 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सीटू सहित दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मजदूर विरोधी लेबर कोड के खिलाफ और न्यूनतम 26 हजार वेतन, पेंशन व ग्रेच्युटी देने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की सफलता के लिए सीटू द्वारा गांव गांव प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को मेघातरी के डेढ़गांवा टोला में माइका वर्कर्स यूनियन के बैनर तले नुक्कड़ सभा आयोजित कर राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई। कार्यक्रम में माइका वर्कर्स यूनियन के संयोजक महेन्द्र तुरी, सुनीता देवी, कबीर तुरी, सु़खड़ी तुरी, रिंकी देवी, चुन्नी देवी, फुलवा देवी, सोना देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...