हजारीबाग, जुलाई 9 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। हड़ताल को लेकर भाकपा माले ने बुधवार को बरकट्ठा ब्लॉक गेट के समीप जीटी रोड़ को जाम कर दिया। हड़ताल और रोड जाम का नेतृत्व चलकुशा जिप सदस्य सह भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सबिता सिंह ने किया। जाम से मालवाहकों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान पुलिस ने जामकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना ले गई। इसके बाद रोड में वाहनों का परिचालन पुन: शुरू हुआ। इस मौके पर सबिता सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों गरीबों, मजदूरों, वंचितों की आवाज की दबाना चाहती है। देश में हर साल कोई न कोई नया बखेड़ा खड़ा कर देश की जनता के रोजगार पर हमला कर उद्योगपति घरानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। देश के मजदूरों पर आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम कराना सप्ताह में चार दिन काम बाकी दिन आराम। ऐसे में जो रोज के दिहाड़ी मजदूर हैं उनका ...