रामगढ़, अप्रैल 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एनसीओइए सीटू की बैठक शुक्रवार को भुरकुंडा रिवर साईड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता किरण कुमार ने की। इसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय सचिव रामनरेश सिंह उपस्थित थे। बैठक में भुरकुंडा शाखा सचिव संतोष यादव ने कहा कि 20 मई को घोषित हड़ताल ऐतिहासिक होगा। भुरकुंडा शाखा अभी से इसकी तैयारी में जुटा है। वहीं क्षेत्रीय सचिव रामनरेश सिंह ने घोषित हड़ताल के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि मौजूदा सरकार की नीति देश को खोखला बना रही है। आगे बैठक में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाने की घोषणा हुई। इसमें असगर अंसारी, संयासन घोष, प्रमोद सिंह, इसराफुल अंसारी, गणेश उरांव, एतवा उरांव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...