बेगुसराय, जुलाई 8 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। भाकपा अंचल परिषद कि बैठक रंजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को रामचंद्र पासवान स्मृति भवन सह पार्टी कार्यालय पर हुयी। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य सत्य नारायण महतो ने कहा कि देश में मजदूर किसान विरोधी केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया और मजदूर के हक में की गई कटौती के विरोध में बुधवार को आयोजित आम हड़ताल में इंडिया गठबन्धन भी शामिल है। इसको सफल बनाने के लिये हमलोग कल सड़क पर उतर रहे हैं। मंसूरचक के आम आवाम से हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया। राम नरेश महतो ने पार्टी के सांगाठनिक बातों को रखते हुये जुलाई महीना में शाखा सम्मेलन और अगस्त के प्रथम सप्ताह में अंचल सम्मेलन करने का प्रस्ताव दिया। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में अंचल मंत्री बिंदेश्वरी महतो ने पिछले कार्यों का रिपोर्ट...