दरभंगा, सितम्बर 13 -- बेनीपुर। सफाई कर्मियों के हड़ताल के बीच शुक्रवार की शाम आशापुर टावर चौक पर कचरा उठाव को लेकर घंटों विरोध होने पर सफाई कार्य नहीं हो सका। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बेनीपुर अध्यक्ष मार्शल राम ने बताया कि महासंघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह उनके साथ राजा राम, दीपक नगर परिषद कार्यालय बेनीपुर पहुंचे और अधिकारी से वार्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन नप के ईओ प्रथमा पुष्पांकर ने संघ के नेता से वार्ता करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद नप के अधिकारी, मुख्य पार्षद एवं कुछ पार्षद के सहयोग से आशापुर टावर चौक पर लगे गंदगी के अंबार को हटाने की कोशिश की गई, लेकिन हड़ताली सफाई कर्मियों द्वारा विरोध करने पर उनलोगों को बेरंग लौटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि 8 सितंबर से बेनीपुर नगर परिषद के हड़ताली सफाई कर्मिय...