प्रयागराज, जुलाई 7 -- जिले के चार एसडीएम का दूसरी तहसीलों में तबादला किया गया है। लंबे समय से कोरांव तहसील में तैनात एसडीएम आकांक्षा सिंह को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ता हड़ताल कर रहे थे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एसडीएम कोरांव को एसडीएम करछना के पद पर भेजा है। वहीं अब तक एसडीएम करछना रहे तपन मिश्र पर आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की शिकायत आ रही थीं। उन्हें अब एसडीएम (न्यायिक) बारा की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम बारा संदीप तिवारी को एसडीएम कोरांव और एसडीएम न्यायिक बारा प्रेरणा गौतम को अब एसडीएम बारा की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी की ओर से आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है। तहसीलों में आदेश भेजने के साथ ही सभी को निर्देश दिया गया है कि वो नई तैनाती की जगह तत्काल प्रभाव से काम संभालें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...