चमोली, अक्टूबर 29 -- टैक्सी, मैक्स और बसों की हड़ताल से बदरीनाथ यात्रा पर भी प्रभाव पड़ा है। जीएमओ , सीमांत परिवहन निगम, सहित अन्य बस सर्विस तथा टैक्सी, मैक्स, टैम्पो ट्रबल्स बदरीनाथ यात्रा के लिए नहीं चल रहे हैं। बस टैक्सी हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों की परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई। सड़कों पर जगह-जगह पर टैक्सी यूनियन के प्रति इस बात के लिए चौकसी करते हुए देखा गया कि कहीं कोई निजी वाहन किराये की सवारी लेकर तो नहीं आ रहा है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ की सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में चमोली जिले के अधिकांश बस यूनियन ट्रांस्पोर्ट कम्पनियों टैक्सी-मैक्सी यूनियनों ने चक्का जाम किया। बस टैक्स-मैक्सियों के पहिए थमने से बदरीनाथ यात्रा पर प्रभाव पड़ा। जिले में पोखरी, पिंडर, जोशीमठ देवाल क्षेत्रों में भी टैक्सी-मैक्सी संचालित न होने के कारण यहां लो...