अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- अल्मोड़ा। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी व सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक ने सरकार की ओर से हड़ताल पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को अलोकतांत्रिक करार दिया है। कहा कि वर्तमान में सरकार व शासन में कार्मिकों की कई मांगे लंबित है, लेकिन सरकार की ओर से उन समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। उल्टा हड़ताल व आंदोलन पर रोक लगाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...