बिजनौर, जुलाई 27 -- धामपुर। मोहल्ला बंदूकचियान में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गली में खड़ी एक वैगनआर कार में अचानक आग का गोला बन गई। कार में आग लगने पर स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कार स्वामी नूर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात उसने देहरादून से लौटकर अपनी कार को घर के पास ही एक घेर में खड़ा कर दिया था, लेकिन शनिवार की सुबह अचानक उसकी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, तब तक पूरी कार जलकर खराब हो चुकी थी। आशंका लगाई जा रही है कि कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। आग लगने से लाखों रुपए कीमत की कार जलकर खाक हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...