रांची, दिसम्बर 9 -- रांची। हटिया आरपीएफ की टीम ने सोमवार की देर रात को हटिया स्टेशन से 11 लाख रुपये का गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर किया गया। आरपीएफ उपनिरीक्षक संतोष सिंह और फ्लाइंग टीम ने संदिग्ध रूप से बैठे दो व्यक्तियों की जांच की, जिनके बैग से 23 किलोग्राम का गांजा मिला। जांच के बाद हटिया जीआरपी को सौंप दिया गया। अभियान में दिनेश प्रसाद, आरके सिंह, हेमंत, वीएल मीणा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...