दरभंगा, जून 7 -- गौड़ाबौराम, एक संवाददाता। बड़गांव थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव स्थित ग्रामीण हाट से घर लौट रहे एक बुजुर्ग का मोबाइल फोन और नगदी छीनकर बदमाश फरार हो गये। पुलिस के अनुसार घात लगाकार बैठे तीन बदमाशों ने पहले शहादत अंसारी नामक बुजुर्ग का मोबाइल छीना, फिर उसकी जेब से 45 हजार रुपये नगद छीन लिये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही लुटेरे मौके से फरार हो गए। बरदाहा परती गांव निवासी मौलाना शहादत अंसारी ने बताया कि घटना की लिखित सूचना बड़गांव थानाध्यक्ष को दे दी गयी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 के प्रभारी पुलिस अधिकारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि जब तक वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लुटेरे घटनास्थल से फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...