भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवादददाता। गुरुवार दोपहर दो से तीन बजे के बीच तिलकामांझी चौक से हटिया रोड जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा रहा। जाम ऐसा था कि लोग दूसरे रास्ते की तरफ भी नहीं जा सकते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में कई बार इस सड़क पर भीषण जाम लगता है। हटिया रोड में जाम लगने का प्रमुख कारण अस्थाई अतिक्रमण है। सुबह होते ही सड़क के दोनों किनारे सब्जी और फल की दुकानें भारी संख्या में सज जाती हैं। इसके अलावा इस सड़क पर जितने भी दुकानदार हैं उनके पास अपना पार्किंग स्थल नहीं है। सड़क पर ही उनकी बाइक समेत अन्य सामान रखा हुआ रहता है। जिसके कारण जाम लगता है। ताज्जुब की बात तो ये कि एक घंटा जाम रहने के बावजूद एक भी यातायात पुलिस के जवान जाम हटाने के लिए नहीं पहुंचे। जबकि तिलकामांझी चौक स्थित मंदिर के समीप दर्जनों यातायात ...