रांची, जुलाई 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। हटिया यार्ड में रांची रेलमंडल के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बुधवार को नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। यार्ड में मुख्य यार्ड मास्टर कार्यालय और मुख्य ट्रेन लिपिक कार्यालय होगा। यह नया भवन दो मंजिला है। मौके पर एडीआरएम हेमराज मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय साकेत कुमार सहित अन्य मौजूद थे। रांची-गोड़्डा एक्सप्रेस में आज से लगेंगे अतिरिक्त कोच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में अतिरिक्त द्वितीय स्लीपर श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे। यह कोच 17 जुलाई, 19 और 22 जुलाई को लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...