पाकुड़, जून 16 -- प्रखंड अन्तर्गत फुलझींझिरी पंचायत के हटिया टोला में ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिस कारण बिजली की समस्या से ग्रामीण काफी परेशान थे। वहीं ग्रामीणों की समस्याओ को लेकर झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता अशोक भगत ने महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं उनकी सुपुत्री सह झामुमो केन्द्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी को बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक तथा उपासना मरांडी ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग से वार्ता कर हटिया टोला मे ट्रांसफार्मर लगाने का पहल किया। नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की झलक जगजाहिर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...