भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर। इशाकचक व्यायामशाला रोड में नगर निगम के ठेकेदार ने आखिरकार सड़क पर पसारे गाद को हटा दिया है और अब निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद नगर निगम के इंजीनियर राधेश्याम ने दो दिन पहले मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया था और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगायी थी। यहां नाले का गाद निकालकर रखने के कारण पूरी सड़क बंद हो गई थी। अब नाला निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...