भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर। गंगा के जलस्तर में अचानक आयी वृद्धि के बाद मंगलवार को बरारी वाटर वर्क्स स्थित पंपिंग स्टेशन का तीसरा मोटर मंगलवार को हटा लिया गया। बता दें कि मंगलवार सुबह एकाएक पानी बढ़ जाने के बाद पंपिंग स्टेशन का कुछ भाग डूबने लगा। जिसके बाद आनन फानन में कर्मियों को भेज कर पंप को हटायागया। उल्लेखनीय है कि पानी के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सोमवार को पंपिंग स्टेशन के दो मोटर हटा लिये गये थे। अंधेरा होने की वजह से मंगलवार को तीसरे मोटर को हटाने की बात कही गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...