फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर में अब लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण अभियान में कई दुकानदारो का समान जब्त किया गया। कई दुकानदारों से 16 हजार जुर्माना भी वसूल किया गया। गुरुवार को नेकपुर पुल से जिला अस्पताल तक अतिक्रमण हटवाया गया। कर निर्धारण अधिकारी जगजीवन राम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कई दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर देर तक समझना पड़ा। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस बल भी साथ रहा। कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई दुकानदारों से 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूला किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...