सीतामढ़ी, जून 18 -- सीतामढ़ी। राजस्व संबंधी कार्य के निष्पादन में देरी, विभागीय दिशा निर्देश की अवहेलना, राहत एवं बचाव कार्य में असंतोषजन कार्य सहित मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्व विभाग व जिला जनता दरबार में लगातार शिकायत पहुंचने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी है। सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय ने रुन्नीसैदपुर सीओ आदर्श गौतम के स्थानांतरण के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। डीएम ने अपर मुख्य सचिव को बताया है कि रुन्नीसैदपुर बाढ़ प्रभावित प्रखंड है। विगत वर्ष आयी बाढ़ के दौरान सीओ के असंतोजनक कार्य की वजह से जिलास्तर के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कराकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। आसन्न बाढ़ की संभावना को देखते हुए इनसे कुशल नेतृत्व की अपेक्षा न की जा सकती है। डीएम ने बताया कि राजस्व संबंधी कार्य में भी जिला स...