बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच। सचिव से अभद्रता मामले में पयागपुर बीडीओ दीपेंद्र पांडेय को बुधवार हटा दिया। उन्हें चित्तौरा में संचालित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में जिला प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। विशेश्वरगंज में तैनात बीडीओ अजय प्रताप सिंह को पयागपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डीएम ने यह कदम सचिवों के हड़ताल के ऐलान के बाद उठाया गया है। बीडीओ के अभद्रता मामले को लेकर हिंदुस्तान ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...