धनबाद, नवम्बर 18 -- चासनाला, प्रतिनिधि 17 सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने सोमवार को सेल के चासनाला कोल वाशरी कांटा घर जाम कर दिया। इसके बाद सेल के ईडी कार्यालय में सेल कोलियरी डिवीजन व सीसीएसओ के कार्यपालक निदेशक के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। इसमें सांसद ढुलू महतो शामिल हुए। वार्ता में हटाए गए बस चालक व खलासी को दो माह के बाद होने वाले टेंडर के बाद रखने पर सहमति बनी। इसके बाद चक्का जाम हटा लिया गया। वार्ता में सेल कार्यपालक निदेशक विनीत रावत, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संजय कुमार तिवारी, महाप्रबंधक मानव संसाधन उदय कुलकर्णी, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन निशिकांत, यूनियन प्रतिनिधियों में अमल राज शेखर, असंगठित मजदूर के विशाल महतो, मो. अकबर, मो. सफीक, मो. ताहिर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्...