मोतिहारी, जून 14 -- सुगौली। एचपीसीएल के सुगौली चीनी मिल प्रबंधक विजय कुमार दीक्षित पद से हटा दिया गया है। उनके विरुद्ध किसानों की समस्याओं को लेकर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार नेे जांच कराकर कार्रवाई करने के संबंध में अधिकारियों को पत्र भेजा था। जिसमें क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिपराकोठी के मठिया बरियारपुर निवासी अशोक कुमार ठाकुर के शिकायत पर सुगौली चीनी मिल में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध जांच कराकर कार्रवाई कराने से संबंधित शिकायत की थी। जिसको लेकर विधायक प्रमोद कुमार ने एचपीसीएल के अध्यक्ष, सीभीओ,सीईओ आदि को पत्र भेजा था। एचपीसीएल के विजिलेंस ने पूरे मामले की जांच कर दोषी पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...