भागलपुर, जनवरी 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासनिक भवन में पूर्व में हटाए गए अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को धरना दिया। इसमें सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, उर्दू और आईआरपीएम के पूर्व अतिथि शिक्षक शामिल हैं। वे लोग अपनी सेवा नवीनीकरण की मांग कर रहे थे। पूर्व अतिथि शिक्षक राजीव कुमार साह ने फर्जी प्रमाण पत्र पर एक अभ्यर्थी के नौकरी लेने की बात कही, कहा कि उन्होंने मामले में लोकभवन को शिकायत की थी। वहां से विवि को जवाब भी मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...