कौशाम्बी, अगस्त 28 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पूरब-पश्चिमशरीरा में गुरुवार को टाउन एरिया प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान हनुमान मंदिर चौराहा समेत अन्य प्रमुख स्थानों से सड़क की पटरी पर किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों के होश उड़े रहे। ईओ अंशुमान सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पांच किलो पॉलीथीन भी जब्त की गई है। दुकानदारों से कहा गया है कि वह दोबारा अतिक्रमण नहीं करें। साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल भी नहीं करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...