काशीपुर, जून 29 -- बाजपुर। हज मुबारक के सफर को गये जायरीनों का हज अदा करने के बाद रविवार को घर लौटने का सिलसिला जारी रहा। 40 दिन के सफर से लौटे हाजियों को हज की मुबारकबाद देने बड़ी तादाद में उनके मिलने के लिए अक़ीदमन्द उनके पास पहुंचे। ग्राम पंचायत रम्पुरा शाकर से हज के लिए गये पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कदीर अहमद एंव उनकी पत्नी नाजिस बेगम, कय्यूम अली एंव उनकी पत्नी सबीना बेगम, मुजफ्फर अली, नजाकत अली, उस्मान अली, इकबाल हुसैन, हाजी भूरा, अहमदुल्लाह खां चौधरी एंव उनकी पत्नी अख्तरी बेगम वापस पहुंची जहां पर लोगों ने उनका स्वगत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...