कौशाम्बी, जून 21 -- सऊदी अरब से हज कर लौट रहे जायरीन की कार शुक्रवार की सुबह कड़ा धाम थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोट आई। घटना के बाद कार सवार दूसरे वाहन से घर चले गए। उनके वाहन को जेसीबी से बाहर निकलवाया गया। फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत रोटीगांव के रहने वाले मोहम्मद साबिर पुत्र स्व. रकब अली हज करने सऊदी अरब गए थे। शुक्रवार की सुबह उनकी वापसी थी। प्रयागराज से उनको लेने कार से उनके कुछ साथी लखनऊ स्थित एयरपोर्ट गए थे। साबिर के मुताबिक वह अपने साथियों के साथ कार से प्रयागराज करेली स्थित अपने घर जा रहे थे। सुबह लगभग 10 बजे जैसे ही उनकी कार कड़ा धाम थाना क्षेत्र के चूहापीरन गांव के मोड़ के पास पहुंची, अचानक ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई म...