रुडकी, मई 15 -- उत्तराखंड के हज यात्री 17 मई को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। उत्तराखंड राज्य हज समिति के हज अधिकारी मो. अहसान ने बताया कि 17 मई को उत्तराखंड के हज यात्रियों की दो फ्लाइट दिल्ली से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगी। दोनों फ्लाइटों में कुल 916 हज यात्री होंगे। बताया कि हाजियों की सुविधा के लिए दिल्ली हज मंजिल पर कैंप कार्यालय खोला गया है। हज समिति कार्यालय का पूरा स्टाफ दिल्ली हज मंजिल कैंप कार्यालय पर मौजूद है। यात्रियों की देखरेख के लिए पांच हज इंस्पेक्टर भेजे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...