लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हज 2026 में भारत से जाने वाले हज यात्रियों की आवासीय व्यवस्था के चयन एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का चार सदस्सीय प्रतिनिधि मण्डल सऊदी भेजा गया है। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति दानिश आजाद अंसारी कर रहे हैं। प्रतिनिधिमण्डल शनिवार शाम नई दिल्ली से अरब के लिए रवाना हुआ। हज 2026 में सऊदी सरकार की ओर से कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें सुरक्षा की दृष्टि से इस वर्ष हज यात्रियों को स्वयं खाना बनाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही हज यात्रियों की आवासीय व्यवस्था का चयन भी किया जाना है। भारत से रवाना हुआ प्रतिनिधिमण्डल इन सब व्यवस्थाओं का चयन करेगा और साथ ही बेहतर आवासीय व्यवस्था...