बागपत, अप्रैल 20 -- शहर की तकिए वाली मस्जिद में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण किया गया। एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि 112 लोगों की लिस्ट प्राप्त हुई। जिसमें एक फार्म कैंसिल हो गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 111 हज यात्रियों में से 106 लोगों का सफलतापूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण, दिमागी बुखार, इन्फ्लूएंजा का टीकाकरण व ओरल पोलियों की दवाई खिलाई गई। शेष पांच यात्रियों की अनुपस्थिति के कारण उनका टीकाकरण नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...