किशनगंज, अप्रैल 30 -- पोठिया। मंगलवार को पोठिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. आर अंसारी ने 13 हज यात्रियों का हेल्थ कार्ड बनाया। डॉ. एस. आर अंसारी ने बताया प्रखंड क्षेत्र के हज यात्रियों के लिए प्रखंड स्तर पर हैल्थ कार्ड बनाए जाने का निर्देश सिविल सर्जन किशनगंज की ओर से जारी किया गया है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को एक विशेष शिविर आयोजित कर 13 हज यात्रियों का स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ कार्ड जारी किया गया है। डॉ. अंसारी ने बताया की प्रखंड से कुल 17 हज यात्रियों का स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ कार्ड निर्गत किया जाना था। लेकिन मंगलवार को मात्र 13 ही हज यात्री पहुचे थे। शेष बचे चार अन्य हज यात्री का कार्ड बनाया जाना है। इन्होंने बताया की इससे पहले इन हज यात्रियों का टीकाकरण सदर अस्पताल किशनगंज में हो चुका है...