पाकुड़, अप्रैल 24 -- पाकुड़। प्रतिनिधि झारखंड हज कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला हज ब्यवस्थापक द्वारा हरिणडांगा मंसूरी टोला स्थित मदरसा गौशियां आश्रफिया दारुल उलूम में हज यात्रिओं के लिए टीकाकरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक शिविर में हज कमेटी के कोई भी सदस्य नहीं पहुंचे। जिसको लेकर हज यात्रिओ में मायुषी देखि गयी। वहीं स्वास्थ विभाग द्वारा हज यात्रिओ का टीका किया गया। डॉक्टर शब्बीर अहमद और डॉक्टर गुफरान अली के निगरानी में एएनएम रोशा अरीश टिक्का और मुमताज खातुन के द्वारा हज यात्रिओ को पोलियो ड्राप, इंफीलंजा टीका और मेंजायस्टिक टीका दिया गया। 15 अप्रैल को प्रशिक्षण शिविर भी प्रशिक्षक शामिल नहीं थे। इस बार भी उसी तरह कोई भी प्रशिक्षण नहीं पहुंचे। हज सफर 2025 को लेकर आशिफ आलम ने बताया कि जिला से इस बार 10 हज यत्रीओ का जाना...