बुलंदशहर, अगस्त 18 -- जनपद से 386 आजमीने हज का चयन हज यात्रा 2026 के लिए हुआ है। जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केन्द्र प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने बताया कि हज यात्रा 2026 के लिये जनपद बुलन्दशहर से 386 एवं पूरे प्रदेश से 18695 आजमीने-हज ने हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन किया था जनपद एवं पूरे प्रदेश से आवेदन करने वाले सभी आजमीने-हज का हज यात्रा 2026 के लिए चयन कर लिया गया है। चयनित आजमीने-हज को पहली किस्त की धनराशि 1,52,300 रुपये प्रत्येक हज यात्री को हज कमेटी की निर्धारित पेय स्लीप पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया या यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में 20 अगस्त 2025 तक जमा करने होंगे। आजमीने-हज को धनराशि जमा करते समय पेयस्लिप पर बैंक रिफरेंस नम्बर लिखना होगा, बैंक रिफरेंस नम्बर प्रत्येक कवर हेड के मोबाईल नम्बर पर एसएमएस द्वारा भेज दिया गया है। ...