भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर। हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का जत्था गुरुवार को डाउन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हुआ। वहां से 18 मई को उनकी फ्लाइट सऊदी अरब के मक्का शरीफ के लिए खुलेगी। स्टेशन पर अरहम ट्रस्ट सहित कई सामाजिक संगठनों ने हाजियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और हाजियों को गले लगाकर अलविदा कहा। हज यात्रियों में हाजी सालऊदीन, हाजी रसूल बांदी, हाजी मसूद आलम, हाजी जहाना खातून आदि ने बताया कि यह जत्था हज कमेटी के मध्यम से जाती है और इनमें महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल हैं। मौके पर सैयद जियाउल हक, गुलाब आलम, परवेज खान, हननी खान, मेराज मुनिफ, चुनना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...