नोएडा, जुलाई 7 -- ग्रेटर नोएडा। हज यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडेय ने बताया आगामी वर्ष हज यात्रा के लिए जल्द ही तारीख घोषित होनी है। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं। जिनके पासपोर्ट बने हैं, वह यह सुनिश्चित कर लें कि मशीन से पढ़ने में आ जाए, हाथ से लिखा पासपोर्ट मान्य नहीं होगा। पासपोर्ट की वैद्धता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए। जो हज यात्री पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं, वह नसुक पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन फार्म में सरनेम और लास्ट नेम का कालम खाली नहीं रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...