पटना, अप्रैल 21 -- हज यात्रा 2025 पर जाने वाले आजमीने हज के लिए हज भवन में सोमवार से टीकाकरण शिविर शुरू हुआ। लगभग 13 दिनों तक चलने वाले कैंप में पटना और आसपास के जिलों के हज यात्रियों को ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी), मेनिनजाइटिस और इंफ्लुएंजा से बचाव के लिए वैक्सीन दी जा रही है। इस कार्य के लिए यहां दो डॉक्टर समेत 14 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात है। हज यात्रियों के वैक्सीनेशन कार्य का नेतृत्व कर रहीं डॉ. नाजिया तबस्सुम बताती हैं कि मक्का की जलवायु गर्म है, जबकि हाजियों के ठहरने की जगहों पर एयरकंडिशनर की व्यवस्था होने से ये काफी ठंडी रहती है। हज यात्रियों के लिए तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लकवा, मेनिनजाइटिस तथा अधिक आयु के लोगों को इंफ्लुएंजा का खतरा बना रहता है। इस कारण उनके लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। इससे पहले हज यात्रियों से साथ जाने...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.