हरदोई, अप्रैल 24 -- हरदोई। मदरसा अशरफुल मदरिस सिनेमा रोड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रोहताश कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया। इसमें हज यात्रा पर जाने वाले 57 यात्रियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर आर. के सिंह के नेतृत्व वाली चिकित्सा टीम ने जायरीनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दिमागी बुखार का टीका लगाया एवं पोलियो की खुराक दी। डॉ. यश अग्निहोत्री, डॉ. अतुल वर्मा, डॉ. मृगांका गौतम, एआरओ नेहा पटेल, हफीज खान, आरसी विमल तथा आजाद हुसैन सिद्दीकी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...