रुडकी, जुलाई 31 -- हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन करने वालों को एक और मौका दिया गया है। हज समिति ने यात्रा के लिए आवेदन की तारीख 7 अगस्त तक बढ़ा दी है। उत्तराखंड राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की थी। अभी तक राज्य से करीब एक हजार हज आवेदक यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। समिति ने अब आवेदन की तिथि बढ़ाकर 7 अगस्त निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट और आई फोन या एंड्रॉयड मोबाइल से एप हज सुविधा पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...