लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी कार्यालय से हज यात्री का पासपोर्ट गायब गया है। पासपोर्ट गायब होने से हज यात्री की यात्रा टल गई। इस मामले में आउटसोर्सिंग की एक महिला कर्मचारी की सेवा खत्म कर दी गई है। वहीं एक कर्मचारी को निलम्बित किया और नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। हज यात्रा 2025 में 14 मई को अन्तिम उड़ान थी। उसी दिन वाराणसी के मोहम्मद नसीम शाह की फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट से थी। फ्लाइट से पूर्व ही यात्री का पासपोर्ट राज्य हज समिति में जमा कर लिया जाता है। जब 14 मई को नसीम शाह की यात्रा का समय आया तो इनका पासपोर्ट कार्यालय से गुम हो चुका था। काफी ढूंढने के बाद भी पासपोर्ट नहीं मिला। नसीम शाह हज यात्रा नहीं कर सके। पासपोर्ट गायब होने की एफआईआर सरोजनीनगर थाने में करायी गई और तत्काल में मोहम्मद नस...