कोडरमा, जुलाई 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दारुल कज़ा इमारत-ए-शरिया, जिला कोडरमा के क़ाज़ी-ए-शरीअत मुफ़्ती नसीम क़ासमी ने हज 2026 में जाने के इच्छुक आजमीने हज से अपील की है कि वे हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा घोषित तिथि के अनुसार सात जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें। बताया कि हज इस्लाम धर्म का एक अहम रुक्न (स्तंभ) है। हर उस मुस्लिम व्यक्ति पर यह फर्ज़ और लाज़िमी है जो मक्का शरीफ़ जाकर हज करने की शारीयत की शर्तें पूरी करता हो और अपने परिवार की देखभाल की क्षमता रखते हुए इस यात्रा को कर सकता हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे मुसलमानों को इस फर्ज़ को जल्द अदा कर लेना चाहिए, वरना वह गुनाहगार ठहरता है। उन्होंने बताया कि हज फॉर्म भरते समय मूल पासपोर्ट और ब्लड ग्रुप प्रमाण पत्र की प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैं...