गोरखपुर, अगस्त 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने हज-2026 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी है। जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है, वे तत्काल आवेदन करें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि जिनका आवेदन अधूरा है, वे उसे समय से पूरा कर लें। आवेदन के लिए पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर तक अनिवार्य है। समिति ने हज यात्रियों के चयन ऑनलाइन लॉटरी अंतिम तिथि के बाद कराने की जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...