सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सीतामढ़ी। साइक्लोन के असर से जिले के किसानों पर संकट गहरा गया है। तेज हवा और लगातार बारिश के कारण जिले में हजारों हेक्टेयर में लगी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। खेतों में पकी फसल गिर जाने से सड़न और अंकुरण शुरू हो गया है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। बढ़ते तापमान और लगातार नमी के कारण नुकसान की संभावना और बढ़ गई है। किसनदेव सिंह, पुकार सिंह, दिवाकर सिंह, नागेंद्र महतो, गौरी शंकर शर्मा आदि किसानों ने बताया कि खेतों में गिरे हुए धान अब सड़ने लगे हैं। कई जगहों पर दाने काले पड़ गए हैं। इससे न केवल उपज पर असर पड़ा है। बल्कि आगामी रबी फसल की बुवाई भी प्रभावित होने की आशंका है। किसान इस स्थिति से बेहद चिंतित हैं और सरकार से शीघ्र मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने बताया कि फसलों क...