नोएडा, जनवरी 29 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-1 थाने की पुलिस ने लोगों को फोन कॉल कर लैप्स बीमा पॉलिसी के रुपये वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का गुरुवार को भंडाफोड़ कर सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हजारों लोगों से रकम ऐंठ चुके हैं। उनके पास से एक लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, तीन पीएनटी फोन, 15 कॉलिंग डाटा शीट बरामद हुईं। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों सूचना मिली कि सेक्टर-10 में कुछ लोगों ने मिलकर कॉल सेंटर के नाम पर कार्यालय खोला है। कार्यालय में कुछ लोगों को नौकरी पर रखा है। उनके द्वारा लोगों को कॉल कराई जाती है। लोगों को लैप्स बीमा पॉलिसी के रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर आरोपी ठगी करते हैं। सूचना को पुख्ता कर एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में फेज-1 थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार म...