जमशेदपुर, फरवरी 25 -- सामुदायिक जुड़ाव और जनभागीदारी के भव्य उत्सव के रूप में जैम@स्ट्रीट अपनी छाप छोड़ गया। रविवार सुबह 6:30 बजे इसकी शुरुआत हुई। टिनप्लेट काली मंदिर गोलचक्कर से नीलडीह ट्रैफिक सिग्नल तक फैले इस अनोखे आयोजन में हजारों लोगों ने भागीदारी निभाकर इसका भरपूर आनंद उठाया। टाटा स्टील यूआईएसएल ने टाटा पावर जोजोबेरा के सहयोग से रविवार को आयोजित जैम@स्ट्रीट का यह तीसरा संस्करण था। इस आयोजन में विभिन्न रुचियों के लिए एक से बढ़कर गतिविधियां शामिल थीं, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह एक रोमांचक अनुभव बन गया। प्रतिभागियों ने बैडमिंटन, वॉल क्लाइम्बिंग, बॉक्सिंग, स्केटिंग, जुम्बा वर्कआउट का आनंद लिया। साथ ही लाइव संगीत प्रदर्शन, रोमांचक बास्केटबॉल और कराटे प्रदर्शन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, लाइव चित्रांकन और अस्थायी टैटू स्टॉल भी लगाये गये थ...