हापुड़, सितम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान से दो युवकों 5350 रुपये बर्तन लेकर रफूचक्कर हो गए। आरोपियों की काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कसेरठ बाजार निवासी पुलकित जैन की दुकान पर स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे। उन्होंने 5350 रुपये के बर्तन लिए। 150 रुपये नगद लिए और कहा कि 5500 रुपये का आॅन लाइन भुगतान कर देंगे। इसी बीच व्यापारी अपने काम में लग गया। युवकों ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क दिक्कत कर रहे हैं वह पैसे भेज रहे हैं। मौके पाते ही आरोपी बर्तन लेकर फरार हो गए। बर्तन व्यापारी ने आरोपियों की काफी तलाश कराई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आरोपी फुटेज में कैद हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों को ...