सीतामढ़ी, जनवरी 7 -- बथनाहा, एक संवाददाता। सहियारा थाना क्षेत्र के मनरिया गांव में चोरों द्वारा हजारों रुपए के बांस काटकर बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मनरिया गांव निवासी एवं जदयू के नेता फकीरा प्रसाद ने सहियारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें गांव के ही भैरव महतो एवं मुनींद्र ठाकुर को नामजद करते हुए चोरी से पांच हजार रुपये मूल्य के बांस काटकर बेच देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...