उन्नाव, नवम्बर 6 -- पुरवा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गायत्री परिवार के लोगों द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। शक्तिपीठ से आए यज्ञाचार्य राम शंकर द्वारा मां आनंदेश्वरी मंदिर प्रांगण पश्चिम टोला में देर शाम दीप यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन कर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में दीप जलाए। इसके बाद दिसंबर माह में होने वाले गायत्री महायज्ञ एवं भव्य दीप यज्ञ और संस्कार महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस मौके पर वेद प्रकाश त्रिवेदी, प्रांजल श्रीवास्तव , रंजीत सोनकर संजय गुप्ता ,राजू साहू, प्रेम श्रीवास्तव ,उत्कर्ष त्रिपाठी , पंडित हीरालाल त्रिपाठी ,किशन साहू छन्नर शुक्ला ,आरती तिवारी पूर्व सभासद बिंदु मती कुशवाहा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...