पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। गुरु ग्रंथ साहिब जी के 421 प्रकाशोत्सव और श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी महाराज के 350 साला शहीदी दिहाड़ा के गुरमत समागम का समापन हो गया। धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 421वें प्रकाश उत्सव एवं श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित महान गुरमत समागम के अंतर्गत गुरुद्वारा भगत धन्ना जी, रंजीतसर उदयकरणपुर पूरनपुर में श्रद्धा और उत्साह का मिलन दिखा। यहां भारी संख्या में संगत ने पहुंचकर सेवा का लाभ उठाया और अपने जीवन को सफल बनाया। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा बलकार सिंह ने कहा कि इंसान को यह जन्म और यह शरीर भगवान की प्राप्ति के लिए मिला है। इंसान को दूसरों की बुराई और निंदा से बचना चाहिए। देश-विदेश से तमाम संगत ने पहुंच कर समागम में नि:शुल्क मेडिकल कैंप, होम्योपैथिक कैंप, शर्बत सेवा...